राज्य कृषि समाचार (State News)

सरसों फसल को लेकर किसानों में दिखा उत्साह

14 जनवरी 2022, छिन्दवाडा सरसों फसल को लेकर किसानों में दिखा उत्साह उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गत दिवस जिले के मोहखेड विकासखंड के ग्राम लिंगा, लास, नवलगांव व बीसापुरकलां और विकासखंड बिछुआ के ग्राम बिछुआ, घोराड व खैरीमाली का भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया गया। उन्होंने ग्राम लास में कृषक श्री गौरव पटेल द्वारा पॉली हाउस में लगाई गई फूल की खेती झरवेरा व गुलाब का अवलोकन किया और कृषक से चर्चा की । कृषक ने बताया कि उसके द्वारा प्लास्टिक मल्चिंग और ड्रिप पध्दति का उपयोग करते हुए फूल की खेती की जा रही है तथा पुणे में फूलों की अत्यधिक मांग होने पर पूरे वर्ष उनके द्वारा फूलों की सप्लाई की जाती है।

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने ग्राम खैरीमाली के कृषक श्री रामजी साहू के खेत में लगी सरसों फसल का अवलोकन किया । कृषक ने बताया कि उसके द्वारा 12 एकड़ में सरसों फसल ली गई है जिसमें बहुत कम लागत व कम पानी का उपयोग किया गया है तथा प्रति एकड़ लगभग 8 क्विंटल उपज प्राप्त होने की संभावना है। इस किसान से प्रेरित होकर ग्राम खैरीमाली के अन्य किसानों ने भी सरसों की फसल ली है और आगामी वर्ष में इससे अधिक रकबे में सरसों की फसल बोये जाने की संभावना है। उन्होंने ग्राम घोराड़ के प्रगतिशील कृषक श्री उवैद पटेल के खेत का भ्रमण किया । कृषक द्वारा 4 एकड़ में उन्नत तकनीक से केला फल की फसल ली गई है और संतरा की फसल के साथ अंतरवर्तीय फसल के रूप में चना प्रदर्शन लिया गया है। इसके अलावा गेहूँ व लहसुन की उन्नत खेती भी कृषक द्वारा की जा रही है। उप संचालक कृषि द्वारा इस ग्राम में चौपाल लगाकर कृषकों को समसामयिक सलाह और विपणन से संबंधी जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर, श्रीमती सरिता सिंह, श्री बी.आर.कवड़े व श्री अरविंद जावरे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी व सौंसर श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिछुआ आदि साथ में थे ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: देश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के मंडी रेट और आवक (13 जनवरी 2022 के अनुसार)

 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement