राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई न जलाएं कृषक, उन्नत कृषि यंत्र का उपयोग करें

28 फ़रवरी 2025, कटनीनरवाई न जलाएं कृषक, उन्नत कृषि यंत्र का उपयोग करें – उप संचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिले के सभी  कृषकों  को सलाह दी है कि वर्तमान में रबी की फसल परिपक्वता की ओर है। आगामी माह मार्च, अप्रैल, मई, जून में गेहूं की फसल कटाई का कार्य प्रारम्भ होना है । जिसमें प्रायः देखने में आता है कि जिले के  कृषकों  द्वारा फसल अवशेष  प्रबंधन करना एक महत्वपूर्ण चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। जिससे कि कृषक उन अवशेष को नष्ट करने के लिए आग लगाकर प्रबंधन करते है जो कि कदापि उचित नहीं है।

उप संचालक कृषि ने  बताया कि फसलों के अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरता शक्ति नष्ट हो जाती है एवं फसलों की उत्पादन क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है। जिससे भूमि में पाये जाने वाले लाभदायक जीवाणु की संख्या में कमी आती है। फसल अवशेषों के प्रबंधन करने के लिए उन्नत कृषि यंत्र जैसे- कम्पाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम एवं स्ट्रा रीपर लगी मशीन से ही फसल कटाई का कार्य एवं प्रबंधन किया जाये । जिले में बाहर से आये हुए हार्वेस्टर यदि बिना स्ट्रा रीपर मशीन के साथ आते है तो वह पूर्णतः प्रतिबंधित  रहेंगे । जिन पर कार्यवाही के लिए शासन बाध्य होगा।      

उन्होंने बताया कि जिले में समस्या देखने में आती है, इसके लिए जन जागरण के लिए जिले के सभी सामाजिक संगठन, जिला पंचायत, राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग कर्मचारी एवं सभी राजनीतिक दल से आह्वान किया जायेगा एवं पर्यावरण किसान एवं भूमि के हित में अपना योगदान दें, ताकि जिले को नरवाई न जलाकर नरवाई मुक्त किया जा सके। साथ ही इस समाधान के कारण जिले में पशुधन के लिए पर्याप्त भूसा जिले में उपलब्ध हो सकेगा तथा किसानों में पशुपालन की सक्रियता आयेगी एवं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जिले के कृषकों द्वारा कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा रीपर अटैचमेंट मशीन से ही नरवाई फसल प्रबंधन कार्य कराया जाये।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements