राज्य कृषि समाचार (State News)

माचल में किसानों ने देखे खेती के नवाचार

28 फ़रवरी 2025, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): माचल में किसानों ने देखे खेती के नवाचार –  कृषि विस्तार सबमिशन आत्मा अंतर्गत जिले के अंदर कृषक प्रशिक्षण में जिले के कई किसानों ने ग्राम माचल में उन्नत किसान श्री गजानंद खादीवाला के खेत में  कलौंजी , चिया  सीड ,कुसुम, अंतरवर्तीय फसल में प्याज की पाल पर सूरजमुखी और गेहूं की नई किस्मों को देखा।

उल्लेखनीय है कि श्री खादीवाला ने गेहूं की उन्नत किस्में डीबीडब्ल्यू 377 करण बोल्ड, एचआई-  1650 पूसा ओजस्वी, एच आई – 1634 पूसा अहिल्या, एचआई – 1655 पूसा हर्षा, एचआई -1665 पूसा शरबती, एचआई 8840 पूसा गौरव, एचआई 8826 पूसा पौष्टिक और  एचआई – 8830 पूसा कीर्ति  के साथ  आलू – लहसुन भी लगाए  हैं । इन्होंने गेहूं की सभी किस्मों को बेड पर बोया था । कतार से कतार की दूरी 8 इंच और चार कतार के बीच  12 इंच की नाली रखी  जिससे सिंचाई करने में सुविधा रही।

Advertisement
Advertisement

इस मौके पर किसान संगोष्ठी का आयोजन भी  किया गया। आत्मा संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस ने किसानों को सीएसवी 33 एमएफ  बार बार कटाई आने वाले चारे ,कुसुम, चिया सीड,एजोला, कलौंजी के बारे में जानकारी दी। सगड़ोद के किसान श्री श्रीराम चौहान  ने अपनी प्राकृतिक खेती का अनुभव साझा किया। श्री महेंद्र सिंह राठौर ग्राम सुमठा ने उनके द्वारा लगाई गई बांस की प्रजाति  बाल्कोआ  के पौधे की जानकारी  और  पौधों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताया। ग्राम  पिपलौदा के श्री किशोर मकवाना  ने अपनी अदरक और हल्दी की खेती पर अपने अनुभव साझा किए ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement