प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर किसान
28 दिसंबर 2024, छिंदवाड़ा: प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर किसान – पांडुर्ना जिले के ग्राम नांदनबड़ी के कृषक श्री वीरेंद्र कुमरे के खेत में पहुंबकर ऐसा लगा कि प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की जागरूकता बढ़ी है। उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार कुमार सिंह ने प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बोरगांव के प्रगतिशील किसान श्री नरेंद्र ठाकरे के खेत में इस दिशा में किये जा रहे है कार्य जैविक खेती, जीवामृत, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, पशुपालन, अंतावतीय फसल पद्धति, सौर ऊर्जा यूनिट, संतरा खेती का निरीक्षण किया। ठाकरे ने प्राकृतिक खेती अपनाकर अन्य कृषकों को भी प्रेरित किया। ग्राम अंबाला के कृषक श्री सुखदेव चोपड़े के खेत में पहुंचकर नवाचारों को भी देखा। इस दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया, एसएडीओ श्री सुनील गजभिए, उद्यान अधिकारी श्री सिद्धार्थ दुपारे, कृषि अधिकारी श्री विनोद लोखंडे, श्री पंकज पराडकर, कृषक श्री बृजेश भादे एवं अन्य कृषक उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: