रायसेन जिले के किसान ई-विकास पोर्टल से प्राप्त कर रहे उर्वरक
20 जनवरी 2026, रायसेन: रायसेन जिले के किसान ई-विकास पोर्टल से प्राप्त कर रहे उर्वरक – जिले में सुगमतापूर्वक उर्वरक वितरण हेतु ई-विकास ( वितरण एवं कृषि उर्वरक आपूर्ति समाधान) प्रणाली कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में दिनांक 15 जनवरी से प्रारंभ की गई है। कृषकों द्वारा प्रथम दिवस 377 ई-टोकन जारी किये जाकर 126 कृषकों द्वारा टोकन का उपयोग कर उर्वरक प्राप्त किया गया। अभी तक 1729 किसानों द्वारा स्वयं या ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से कूपन बुक किए जाकर 976 कृषकों द्वारा उर्वरक प्राप्त किया गया है।
किसान भाइयों से विनम्र अपील की गई है कि उनको यदि टोकन जारी करने मे कठिनाई आती है तो अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सांची मे श्री सीएल अहिरवार मो. नं.- 9826870654 गैरतगंज मे श्री जीपी नामदेव मो.नं- 9893376144. बेगमगंज मे श्री डीके नायक मो.नं- 9893199867. सिलवानी मे श्री सुनील मालवीय मो.नं- 9179435007, उदयपुरा में श्री योगेश कुमार शर्मा मो.नं- 95849883565, बाडी मे श्री धरम सिंह पटेल मो.नं.- 7400986379 तथा औबेदुल्लागंज में श्री अभिषेक कुमार गौतम मो.नं.- 6265845796 से संपर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


