छत्तीसगढ़ में बोनी-रोपाई के बीच किसानों को समय पर मिल रही खाद, अब तक 70% तक का भंडारण सुनिश्चित
26 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ में बोनी-रोपाई के बीच किसानों को समय पर मिल रही खाद, अब तक 70% तक का भंडारण सुनिश्चित – खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खेती-किसानी के लिए जरूरी खाद और बीज की आपूर्ति सतत रूप से की जा रही है। किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो, इसके लिए राजनांदगांव जिले की सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण सुनिश्चित किया गया है। जिले में बोनी और रोपाई का कार्य तेजी से जारी है, और किसान सहकारी समितियों से खाद-बीज प्राप्त कर रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसानों को समय पर खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी समितियों को खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने को कहा है।
अब तक 70.66 प्रतिशत खाद का भण्डारण
जिले में अब तक 36,410.6 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जो कुल आवश्यकता का 70.66 प्रतिशत है। इनमें से किसानों को अब तक 32,799.1 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।
बीज वितरण भी लगभग पूरा
इसी तरह, जिले में बीज की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कुल 10,775.58 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 10,239.26 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। जिले में 10,751.90 क्विंटल धान बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 10,223.60 क्विंटल का वितरण हो चुका है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: