मध्यप्रदेश में किसान मेलों की शुरुआत: मंदसौर में 3 मई को पहला आयोजन
16 अप्रैल 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में किसान मेलों की शुरुआत: मंदसौर में 3 मई को पहला आयोजन – मध्य प्रदेश में इस साल सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन होगा, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। पहला मेला 3 मई को मंदसौर में होगा, जबकि अक्टूबर में राज्य स्तरीय वृहद किसान मेला आयोजित किया जाएगा। इन मेलों में कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगेगी, ताकि किसानों को नए अनुसंधानों और कार्य पद्धतियों का लाभ मिल सके।
मंगलवार को भोपाल में समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान किसान संघ ने 5 रुपये के शुल्क पर बिजली कनेक्शन और फसलों पर बोनस देने के निर्णय के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश के अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के लिए एक साल में 10 लाख सौर ऊर्जा पम्प देने का लक्ष्य है। यह अभियान के रूप में चलेगा।”
सौर ऊर्जा पम्प पर जोर
बैठक में अपर मुख्य सचिव (नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा) मनु श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिनों में सोलर पम्प स्थापना के लिए करीब 17 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये पम्प 1 से 10 हॉर्स पॉवर तक के होंगे, और किसानों को निर्धारित राशि जमा करवाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदायों को इस योजना में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान प्रतिनिधियों के सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सक्रिय करने, नरवाई जलाने को रोकने और रासायनिक खाद के उपयोग को कम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बड़ी परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन लेने पर बदले में जमीन देने, किसानों को हिस्सेदार बनाने, दूध पर बोनस, कम पानी में मक्का उत्पादन, गौशालाओं में आधुनिक तकनीक, कृषि शिक्षा और पशु चिकित्सकों की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
मेले से क्या उम्मीद?
किसान मेलों के जरिए सरकार का लक्ष्य किसानों को नई तकनीकों से जोड़ना और उनकी आय बढ़ाना है। मंदसौर में होने वाला पहला मेला इस दिशा में शुरुआत होगा। हालांकि, इन मेलों की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या ये वास्तव में छोटे और मझोले किसानों तक पहुंच पाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर पाते हैं।
बैठक में भारतीय किसान संघ के कमल सिंह आंजना, चंद्रकांत गौर, राम भरोसे बासोतिया, गिरजा ठाकुर, राजेंद्र पालीवाल सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव (नगरीय विकास) संजय कुमार शुक्ला, कृषि सचिव एम. सेलवेंद्रन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: