राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों ने इंदौर कलेक्टर के प्रति जताया आभार

05 नवंबर 2025, इंदौर: किसानों ने इंदौर कलेक्टर के प्रति जताया आभार – प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी आज कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। इस बार की जनसुनवाई में एक अनूठा और प्रेरक दृश्य देखने को मिला। आमतौर पर जनसुनवाई में नागरिक अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन आज कुछ किसान अपनी समस्या नहीं बल्कि समाधान के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे थे।

इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र से आए किसानों ने कलेक्टर श्री शिवम वर्मा का साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। किसानों ने बताया कि हाल ही में सांवेर कृषि उपज मंडी में कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया गया था, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करने विशेष रूप से आए थे।

Advertisement
Advertisement

किसान श्री पदम सिंह सोलंकी और श्री विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सांवेर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अनेक समस्याएं सामने आई थी, जिनमें मंडी प्रांगण में स्वच्छता नहीं होने, किसानों के लिए रियायती दर पर भोजन की अनुपलब्धता, विश्राम गृह में व्यवस्था नहीं होने, आरओ प्लांट बंद होने की समस्या शामिल थी। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने त्वरित निराकरण करते हुए मंडी प्रांगण की सफाई कराई। किसानों के लिए 5 रुपये की रियायती दर पर भोजन व्यवस्था शुरू करवाई। विश्राम गृह में किसानों के रुकने की व्यवस्था शुरू की गई। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट शुरू करवाया गया। किसानों की मांग पर खरीदी का समय भी बढ़ाया गया। किसान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की कार्यप्रणाली और तत्परता से अभिभूत हुए और आज वे अभिनंदन करने जनसुनवाई में आए।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement