भिण्ड में आज होगा किसान सम्मेलन और रोजगार मेला, सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे ₹44.5 करोड़ की सौगात
30 जून 2025, भिण्ड: भिण्ड में आज होगा किसान सम्मेलन और रोजगार मेला, सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे ₹44.5 करोड़ की सौगात – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार, 28 जून 2025 को भिण्ड जिले के मेहगांव विकासखंड के ग्राम दंदरौआ में आयोजित किसान सम्मेलन एवं रोजगार मेले में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे जिले को 44.5 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 43.91 करोड़ रुपये लागत के 48 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे, वहीं 59 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
किसानों को सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत सोलर पंप पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 32 लाख से अधिक किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार सौर ऊर्जा का उत्पादन कर उसे अपने खेतों में उपयोग कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली को सरकार को बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
योजना के तहत किसानों को 1 HP से 7.5 HP तक के सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना में केंद्र सरकार 30 प्रतिशत अनुदान देगी और शेष राशि पर राज्य सरकार द्वारा ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका भुगतान भी राज्य सरकार करेगी। इससे अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले और बिजलीविहीन किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।
स्थानीय विकास को भी मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा, उनमें ग्रामीण सड़कें, पेयजल योजनाएं, स्कूल भवन, नालियां और सामुदायिक भवन आदि शामिल हैं। इन विकास कार्यों से स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

