State News (राज्य कृषि समाचार)

धान और मोटा अनाज खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक किसान करवा सकते हैं पंजीयन

Share

23 सितम्बर 2020, भोपाल। धान और मोटा अनाज खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक किसान करवा सकते हैं पंजीयन जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु 24 पंजीयन केन्द्रों पर किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। किसान पंजीयन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020 है। समस्त कृषक जिनके द्वारा अपनी कृषि भूमि में धान एवं मोटा अनाज बोया है तथा समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करना चाहते हैं, अपना पंजीयन करवा सकते हैं। विभिन्न पंजीयन केन्द्रों पर 22 सितम्बर 2020 तक 56 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है।

महत्वपूर्ण खबर : सर्वोत्तम कृषक के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

भोपाल जिले के कोलार सेवा सहकारी समिति बैरागढ़ चीचली, सेवा सहकारी समिति बैरागढ चीचली, बैरसिया तहसील में सेवा सहकारी समिति रतुआ रतनपुर, सेवा सहकारी समिति रतुआ रतनपुर, कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया क्र.1, कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया मंडी, वृहताकार सहकारी समिति ललरिया, सेवा सहकारी समिति ललरिया, सेवा सहकारी समिति बबचिया में सेवा सहकारी समिति बबचिया, सेवा सहकारी समिति डुंगरिया , सेवा सहकारी समिति इंगरिया कुल्होर, सेवा सहकारी समिति ललोई, सेवा सहकारी समिति ललोई, वृहताकार सहकारी समिति पीपलखेडी, सेवा सहकारी समिति पीपलखेडा, बरखेडा, सेवा सहकारी समिति दिल्लोद, सेवा सहकारी समिति दिल्लोद एवं सेवा सहकारी समिति नायसमंद, सेवा सहकारी समिति नायसमंद में पंजीयन किया जा रहा है।

इसी तरह जिले के हुजूर तहसील में सेवा सहकारी समिति कठार, सेवा सहकारी समिति कुठार, सेवा सहकारी समिति परवलिया सड़क, सेवा सहकारी समिति परवलिया सडक, सेवा सहकारी समिति गोदरमउ, सेवा सहकारी समिति गोदरमउ, सेवा सहकारी समिति रायपुर, सेवा सहकारी समिति रायपुर, सेवा सहकारी समिति आदमपुर छावनी, सेवा सहकारी समिति आदमपुर छावनी, सेवा सहकारी समिति पिपलिया जहारपीर, सेवा सहकारी समिति पिपलिया जहीरपीर, सेवा सहकारी समिति रातीबढ़, सेवा सहकारी समिति रातीबड, सेवा सहकारी समिति सेमरा इमलिया, सेवा सहकारी समिति सेमरा इमलिया, सेवा सहकारी समिति भौरी क्र.1, सेवा सहकारी समिति भोरी क्रं.-1,वहत्ताकार सहकारी समिति कजलास, सेवा सहकारी समिति कजलास, वृहताकार सहकारी समिति कोडिया, सेवा सहकारी समिति कोडिया, सेवा सहकारी समिति मिसरोद, सेवा सहकारी समिति मिसरोद, सेवा सहकारी समिति रापडिया, सेवा सहकारी समिति रापडिया एवं सेवा सहकारी समिति अमरावतकलां सेवा सहकारी समिति अमरावत कला केन्द्र पर संबंधित किसान पंजीयन करवा सकते हैं। उपरोक्त पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त किसान अपना पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी कर सकते हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे 15 अक्टूबर 2020 तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *