बीज धोखाधड़ी से सतर्क रहें किसान, हेल्पलाईन पर दे जानकारी
12 मई 2022, खरगोन । बीज धोखाधड़ी से सतर्क रहें किसान, हेल्पलाईन पर दे जानकारी – इस मौसम में कई उद्यानिकी फसलों को लगाने का उपयुक्त समय हो गया है। इस मौसम में कई बीज निर्माता कंपनियां किसानों से संपर्क करती है। इसलिये किसानों को सर्तक रहने और बीज खरीदते समय जानकारी रखने के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री एम मुजाल्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौसम में मिर्च के साथ-साथ भिंडी, टमाटर, गोभी, गेंदा, बैंगन, पपीता तरबूज व अन्य उद्यानिकी बीज व रोप खेत में लगाने का उपयुक्त समय है। ऐसे में किसान भाई लायसेंस धारी विक्रेताओं से ही बीज क्रय करें। साथ ही बिना बिल के बीज किसी भी विक्रेता, कंपनी, दुकानदार या अनजान व्यक्ति से न खरीदे।
अगर कोई व्यक्ति कंपनी, विक्रेता या दुकानदार उद्यानिकी विभाग से बिना लाइसेंस प्राप्त किये बीज का विक्रय करते पाया गया तो बीज अधिनियम-1966 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अगर जिले में कही ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो किसान भाई विकासखंड खरगोन, सेंगाव, और भीकनगांव के लिए 9893929854 पर कसरावद व महेश्वर के लिए 9425626210 पर और गोगांवा भगवानपुरा व झिरन्या के लिए 9826895281 तथा बड़वाह में 97524654354 नम्बरों पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
महत्वपूर्ण खबर: गांव में 10 घंटे बिजली तो दो