हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर पर कृषकों को मिल रहा अनुदान
11 सितम्बर 2025, ग्वालियर: हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर पर कृषकों को मिल रहा अनुदान – कृषि विभाग द्वारा किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर पर अनुदान उपलब्ध कराने की योजना है। योजना का अधिक से अधिक किसान लाभ उठाएं, इसके लिए किसान भाइयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के साथ हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर के लिए 4 हजार 500 रूपए एवं बेलर के लिए 15 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जिले के सहायक यंत्री कृषि विभाग के नाम से लगाना होगा।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवाई प्रबंधन को बढ़ावा देने और खेती को अधिक उन्नत व लाभकारी बनाने के उद्देश्य से किसानों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत हैप्पी सीडर पर 86 हजार 400 रूपए, सुपर सीडर पर एक लाख 20 हजार रूपए, स्मार्ट सीडर पर 90 हजार 200 रूपए एवं बेलर पर 6 लाख 60 हजार रूपए तक का अनुदान किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के इच्छुक कृषक www.dbt.mpdage.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर की मदद से किसान धान, मूँग, गेहूँ और सोयाबीन की कटाई के बाद सीधे बुवाई कर सकते हैं। यह यंत्र एक साथ खेत की जुताई, बीज बुवाई और खाद देने का कार्य करता है। इससे बुवाई लागत में कमी आती है और पराली जलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। किसानों को बताया गया है कि नरवाई जलाने से मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है एवं केंचुए व लाभकारी सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग कर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाएं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture