कृषकों को नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी
11 अगस्त 2025, शिवपुरी: कृषकों को नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी – कृषि उप संचालक ने सभी किसानों को सलाह दी है कि खरीफ मौसम में दानेदार यूरिया के विकल्प के रूप में फसलों पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है।
नैनो यूरिया की एक बोतल का उपयोग प्रभावी रूप से एक बैग यूरिया के समान होता है। जब पत्तियों पर छिड़काव किया जाता है तो नैनो यूरिया आसानी से रंध्रों और अन्य छिद्रों के माध्यम से प्रवेश कर जाता है जिससे कि पौधे की उचित वृद्धि एवं विकास जल्दी होता है।
नैनो यूरिया का आकार 20 से 50 एम.एम फसल के लिए इसकी उपलब्धता को 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ा देता है। किसान , मक्का, धान, जैसी फसलों में 4 एम.एल प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। उपयोग का समय बुवाई के 30 से 35 दिन पर पहला स्प्रे तथा 55 से 60 दिन पर दूसरा स्प्रे करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: