राज्य कृषि समाचार (State News)

आत्मा इंदौर के कृषक भ्रमण दल ने प्राकृतिक खेती और प्रसंस्करण विधि को देखा

04 मार्च 2023, खरगोन(दिलीप दसौंधी, खरगोन): आत्मा इंदौर के कृषक भ्रमण दल ने प्राकृतिक खेती और प्रसंस्करण विधि को देखा – आत्मा इंदौर के कृषक भ्रमण दल ने गत दिनों धार जिले के गुजरी में श्री अभिषेक गर्ग के खेत पर प्राकृतिक खेती के तहत अंजीर के बीच अंतरवर्तीय फसल में हल्दी की विभिन्न किस्मों के अलावा तरबूज , सुरण और गराडू फसल को देखा। इसी तरह महेश्वर तहसील के ग्राम मातमूर में श्री राघव देवस्थले द्वारा औषधीय और सुगन्धित फसलों की प्रसंस्करण विधि के बारे में जानकारी हासिल की।

आत्मा इंदौर के कृषक भ्रमण दल ने प्राकृतिक खेती और प्रसंस्करण विधि को देखा
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आत्मा परियोजना इंदौर की उप संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस ने कृषक जगत को बताया कि राज्य के अंदर कृषक भ्रमण योजना के तहत 35 किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत धार जिले के गुजरी में श्री अभिषेक गर्ग के खेत में अंजीर की फसल के साथ अंतरवर्तीय फसल में हल्दी ,सुरण, तरबूज आदि फसलों का अवलोकन कराया गया। साथ ही नीम तेल बनाने की भी जानकारी दी गई । इसी तरह महेश्वर तहसील के ग्राम मातमूर में श्री राघव देवस्थले के द्वारा सोलर ड्रायर के माध्यम से की जा रही औषधीय और सुगन्धित फसलों की प्रसंस्करण विधि की जानकारी किसानों ने ली। श्री देवस्थले ने प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर अन्य किसानों को यह सन्देश दिया है, कि कम ज़मीन होने के बावजूद फसलों का प्रसंकरण करके मूल्य संवर्धन कर लाभ कमाया जा सकता है।

श्री अभिषेक गर्ग ने कृषक जगत को बताया कि अंजीर की खेती करीब 5 साल से कर रहे हैं। मौसमी परिवर्तन के कारण पिछले दो सालों से उत्पादन कम मिला है। लेकिन इस वर्ष उम्मीद है कि अच्छा उत्पादन मिलेगा। अंजीर के बीच अंतरवर्तीय फसल के रूप में सादी हल्दी , आम्बा हल्दी , काली हल्दी , तरबूज और सुरण भी लगाया है। इसके अलावा खेत की मेड़ पर गुलाब और गराडू भी लगाए हैं। नीम तेल भी बनाया जाता है। इन सबका इंदौर से भ्रमण करने आए कृषकों ने अवलोकन किया। वहीं श्री राघव देवस्थले ने बताया कि इंदौर से आए कृषकों को यहाँ 16 सोलर ड्रायर से औषधीय और सुगन्धित फसलों को सुखाकर उत्पादों के प्रसंस्करण करने के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (02 मार्च 2023 के अनुसार)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement