धान-ज्वार-बाजरा उपार्जन हेतु 15 सितंबर से किसान पंजीयन, किसानों की सुविधा के लिए सीहोर में कंट्रोल रूम तैयार
02 सितम्बर 2025, भोपाल: धान-ज्वार-बाजरा उपार्जन हेतु 15 सितंबर से किसान पंजीयन, किसानों की सुविधा के लिए सीहोर में कंट्रोल रूम तैयार – मध्यप्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान और मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। किसानों की पंजीयन, खरीदी और भुगतान से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय, खाद्य शाखा कक्ष क्रमांक-114 में स्थापित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लिपिक रवि झारिया और सपोर्ट स्टाफ नन्दलाल सूर्यवंशी को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। ये कर्मचारी किसानों से जुड़ी पंजीयन, उपार्जन (खरीद) और भुगतान संबंधी समस्याओं को दर्ज करेंगे और उनका निराकरण करेंगे।
किसानों की शिकायत और समस्याओं का होगा समाधान
कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे किसानों की शिकायतों को विधिवत रजिस्टर में दर्ज करें और जो समस्याएं तुरंत हल हो सकती हैं, उन्हें फोन पर ही संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान कराएं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से आने वाले आवेदनों व शिकायतों का भी निराकरण किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से आगजनी, बारिश जैसी आपात स्थिति से जुड़ी जानकारी तुरंत विभाग, उपार्जन केंद्रों और नोडल अधिकारियों को दी जाएगी। यह नियंत्रण कक्ष तब तक कार्य करेगा जब तक खरीफ पंजीयन, उपार्जन और संपूर्ण भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: