मंडला में क्लस्टर से होंगी कृषक चौपाल
24 मई 2024, मंडला: मंडला में क्लस्टर से होंगी कृषक चौपाल – इस वर्ष मौसम विभाग द्वारा 15 जून तक मानसून आने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में किसानों को खरीफ पूर्व उन्नत कृषि तकनीकी एवं मार्गदर्शन देकर उनको आवश्यक आदान सामग्रियों की व्यवस्था आदि विषयों पर विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। कृषक संगोष्ठी सह चौपाल का आयोजन क्लस्टर से किया जाएगा।
जारी निर्देश के अनुसार 25 मई को मंडला विकासखंड के कुटैली एवं नैनपुर के बिनौरी में कृषक संगोष्ठी सह चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 27 मई को मवई के अंजनी एवं नारायणगंज के बीजेगांव, 28 मई को बीजाडांडी के विजयपुर एवं मोहगांव के कुमर्रा, 29 मई को मंडला के कुड़ोपानी एवं घुघरी के सलवाह, 30 मई को निवास के सिंगपुर एवं नारायणगंज के बबलिया तथा 31 मई 2024 को बिछिया के उमवाड़ा में कृषक संगोष्ठी सह चौपाल का आयोजन किया जाएगा।