राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान भाइयों! देखिए, आपका नाम है कि नहीं इस लिस्ट में

22 फ़रवरी 2025, भोपाल: किसान भाइयों! देखिए, आपका नाम है कि नहीं इस लिस्ट में – यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी किसान है तो आप अपने मोबाइल में उस लिस्ट को देख सकते है जो सरकार ने जारी की है। दरअसल यह लिस्ट है कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की और इसके लिए लॉटरी सिस्टम से किसानों को चयनित किया गया है इसलिए देख लीजिए आपका नाम इस लिस्ट में है या फिर नहीं ।

कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत हाल ही में प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर (८ बी.एच.पी या उससे अधिक), पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित) आदि पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसका लॉटरी परिणाम  जारी कर दिया है। कृषि यंत्रों की इकाई लागत पर कुल 60% तक का अनुदान दिया जायेगा। कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60% का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

इस वेबसाइट पर करें क्लिक

यदि आप अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है तो आपको किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की अधिकृत वेबसाइट (https://farmer.mpdage.org/#) पर जाना होगा। यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग। इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें। अब  अनुदान हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे। यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements