राज्य कृषि समाचार (State News)

सौर पम्प के लिए फर्जी वेबसाइट रुपये जमा करा रही है, झांसे में न आएं

2 फरवरी 2022, भोपाल । सौर पम्प के लिए फर्जी वेबसाइट रूपये जमा करा रही है, झांसे में न आएं प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान के तहत प्रधानमंत्री कुसुम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में कृषि पम्पों के सौरीकरण के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। इसमें किसानों को सिर्फ 40 प्रतिशत राशि ही विभाग को जमा करना होता है। योजना के शुभारंभ के बाद यह देखा जा रहा है कि कुछ वेबसाइट पीएम-कुसुम योजना के लिए पंजीकरण का दावा करने लगे है। ऐसी वेबसाइटों से आम जनता किसानों को धोखा दिया जा रहा है। फर्जी पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से उनसे रुपये तथा जानकारी एकत्रित कर रही है। साथ ही व्हाटसअप व अन्य माध्यमों से भी संभावित लाभार्थियों को भ्रमित कर धन हानि पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है।

इस योजना के संबंध में वास्तविक और विश्वसनीय जानकारी www.mnre.gov.in पर उपलब्ध है। आम जनता को ऐसी वेबसाइटों पर जानकारी साझा करने से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। किसी तरह की समस्या या हेल्प के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-333 पर कॉल कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: देश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के मंडी रेट और आवक (1 फरवरी 2022 के अनुसार)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement