राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में उद्योगों का विस्तार: रीवा में 31 हजार करोड़ का निवेश

25 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश में उद्योगों का विस्तार: रीवा में 31 हजार करोड़ का निवेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को रीवा में ‘वाइब्रेंट विंध्य’ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन के माध्यम से अब तक 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 28 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को रोजगार के अवसर देना है, और इस दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं।

कॉन्क्लेव में 2680 करोड़ रुपये की लागत से 21 नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया, जिससे रीवा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी कई गुना बढ़ेंगे।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में कहा कि विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार के लिए अपार संभावनाएं हैं। कटनी और सिंगरौली में इनलैंड कंटेनर डिपो और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मऊगंज और मैहर में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र बैढ़न में जलापूर्ति के लिए 84 लाख रुपये की लागत से नई योजना लागू की जाएगी, जिससे उद्योगों को सुगमता से पानी की आपूर्ति हो सके।

साथ ही, विंध्य के टूरिज्म क्षेत्र को भी सरकार नए स्तर पर ले जाने के लिए कार्य कर रही है। संजय-दुबरी राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा। हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नवाचार भी किए जा रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार व्यापक गतिविधियों का विस्तार कर रही है।

Advertisement8
Advertisement

निवेशकों की बड़ी घोषणाएं

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश की प्रमुख कंपनियों ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश की घोषणा की। श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक ने 12,800 करोड़ रुपये के निवेश से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की घोषणा की, जिससे 6400 लोगों को रोजगार मिलेगा। केजेएस सीमेंट ने मैहर में 1400 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 200 रोजगार सृजन की योजना बनाई है। पतंजलि आयुर्वेद, जो फूड प्रोसेसिंग और वेलनेस में काम कर रही है, ने 1000 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 2500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

Advertisement8
Advertisement

इसके अलावा, डालमिया सीमेंट के एमडी पुनीत डालमिया ने घोषणा की कि वे रीवा में 3000 करोड़ रुपये की लागत से एक सीमेंट प्लांट स्थापित करेंगे, जो पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित होगा। यह विश्व का पहला ऐसा प्लांट होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण और उद्योग के बीच संतुलन बनेगा।

आईटी और शिक्षा क्षेत्र में विकास

मुख्यमंत्री ने रीवा में 66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का वर्चुअल भूमि-पूजन भी किया। इसके साथ ही, छोटे और मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए पटेरा और नया गांव में 29 करोड़ रुपये की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की योजना है। रीवा के पास चुरहट में एक इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा, जो औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। मुख्यमंत्री ने “ऑफबीट मध्य प्रदेश” नामक त्रैमासिक न्यूज लेटर का विमोचन किया और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और एपीएस विश्वविद्यालय के बीच पर्यटन प्रबंधन और अतिथि सत्कार के पाठ्यक्रमों को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

रीवा संभाग में निवेश का आकर्षण

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने बताया कि सिंगरौली जिला देश की ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है, वहीं सतना जिला सीमेंट उत्पादन के मामले में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों के लिए भूमि, बिजली और पानी की कोई कमी नहीं है। बिजली उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर है और उद्योगों के लिए आवश्यक पानी भी रिजर्व रखा गया है।

श्री जैन ने बताया कि प्रदेश में ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत उद्योगों को आवश्यक अनुमतियां कम समय में उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे निवेशकों के लिए व्यापारिक वातावरण और अधिक अनुकूल हुआ है। गुड गवर्नेंस की दिशा में प्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है, जिसे 20 अन्य राज्यों ने भी अपनाया है।

Advertisement8
Advertisement

बड़े उद्योग समूहों की प्रतिक्रिया

पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्य प्रदेश संभावनाओं की भूमि है। यहां का वातावरण और व्यवस्थाएं निवेशकों के लिए अनुकूल हैं। पतंजलि फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेदिक उत्पादों और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करेगा। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि किसानों के हित में कई योजनाएं चला रहा है, जिससे स्थानीय किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिल सके।

डालमिया सीमेंट के एमडी श्री पुनीत डालमिया ने मध्य प्रदेश में सीमेंट प्लांट स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह प्लांट 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित होगा। उन्होंने प्रदेश के पर्यटन में भी निवेश की इच्छा जताई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट श्री एच.के. त्रिपाठी ने बताया कि रिलायंस विंध्य क्षेत्र में धान की पराली और केले के अवशेष से बिजली उत्पादन का प्लांट लगाएगा। साथ ही, जैविक खाद का उत्पादन कर किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement