सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन 15 सितंबर को
14 सितम्बर 2024, इंदौर: सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन 15 सितंबर को – सोयाबीन किसान दिवस एवं भविष्य की खेती मॉडल विषय पर कृषक जगत एवं सुमिटोमो केमिकल इंडिया लि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में किसानों एवं वैज्ञानिकों की सहभागिता से तैयार सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन 15 सितंबर, रविवार को टेकरी मां कृषक – सह भागिता, बीज अनुसंधान फार्म, तेजाजी नगर, पुष्प कुंज हॉस्पिटल के पास, खंडवा रोड़, इंदौर पर किया गया है। जिसके अतिथि वक्ता कृषि विशेषज्ञ डॉ व्ही पी सिंह बुंदेला होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ पी सी दुबे (आईएफएस ), पूर्व प्रधान वन संरक्षक एवं अध्यक्ष विशेषज्ञ समिति, मप्र शासन तथा डॉ प्रभाकर चौधरी, नेशनल मैनेजर, सुमिटोमो केमिकल इंडिया लि, मुंबई होंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ बुंदेला चिंतन कार्यक्रम के तहत भविष्य की खेती मॉडल पर अपना उद्बोधन देंगे , जिसमें सोयाबीन की खेती की भविष्य संभावनाओं और चुनौतियों पर विचार प्रकट करेंगे।
कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोंद्रिया ने बताया कि प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में सोयाबीन बीज की चाहत रखने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका है, जहां उन्हें एक साथ सोयाबीन की 300 प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में आने के इच्छुक कृषक निम्न लिंक पर क्लिक कर निशुल्क पंजीकरण अवश्य कराएं –
https://forms.gle/fvddvGMtHKwSdrRc8: सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन 15 सितंबर को(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: