पास्ता निर्माण यूनिट की स्थापना से परिवार हुआ खुशहाल
01 जनवरी 2025, हरदा: पास्ता निर्माण यूनिट की स्थापना से परिवार हुआ खुशहाल – उद्यानिकी विभाग की ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना’’ के तहत हरदा जिले के टिमरनी निवासी श्री अर्जुन सिंह राजपूत ने पास्ता निर्माण यूनिट स्थापित की। जिससे नियमित आय होने से परिवार खुश है।
श्री राजपूत ने बताया कि इसके लिये उसे 1.98 लाख रुपये की मदद उद्यानिकी विभाग से मिली है। उन्होंने बताया कि वह मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 50 क्विंटल पास्ता तैयार कर लेता है और इसे बाजार में बिक्री करता है।
श्री अर्जुन ने बताया कि उसने अपने सहयोग के लिये 2 कर्मचारी भी पास्ता निर्माण यूनिट में लगा रखे हैं । इस व्यवसाय से श्री अर्जुन को हर माह 40 से 50 हजार रुपये की शुद्ध आय नियमित रूप से होने लगी है, जिससे उसके परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह हो जाता है। अर्जुन व उसका परिवार अब बहुत खुश है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: