जैविक खाद बनाने की यूनिट स्थापित कराएं – कलेक्टर रतलाम
27 अगस्त 2025, रतलाम: जैविक खाद बनाने की यूनिट स्थापित कराएं – कलेक्टर रतलाम – गत दिनों कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री नवीन शुक्ला, डॉ. सुभाष बारिया सहित पशुपालन विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने गौशालाओं के सभी पशुओं की टैगिंग करवाने के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देशित किया।
बैठक में आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना में अधिक से अधिक आवेदन करने, गौशालाओ मे टैगिंग एवं भारत पशुधन एप में दर्ज गौवंश की सभी गतिविधियों जैसे टीकाकरण, पशु आहार, कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी को एप पर दर्ज करवाने, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रशिक्षण देने, साथ ही मिल्क रूट पर ही हितग्राही चयनित करने एवं गौशाला से निकलने वाले गोबर से जैविक खाद बनाने की यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि जिले में चलित पशु चिकित्सा इकाई पशु संजीवनी वाहन के माध्यम से पशुपालकों के बीमार पशुओं के उपचार के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए पशु पालक को 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन करना होता है। फोन पर चलित पशु चिकित्सा एम्बुलेंस से सशुल्क घर पहुंच पशु उपचार सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: