केवीआईसी द्वारा खादी पर निबन्ध प्रतियागिता
24 सितम्बर 2022, भोपाल । केवीआईसी द्वारा खादी पर निबन्ध प्रतियागिता – खादी और ग्रामोद्योग आयोग, के मध्य प्रदेश राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा 24 सितम्बर को केन्द्रीय विद्यालय क्रमाॅंक-01, मैदा मिल, अरेरा हिल्स, भोपाल के प्रांगण में खादी फाॅर नेशन, खादी फाॅर फैशन, खादी फाॅर ट्राॅंसफारमेशन विषय पर निबन्ध प्रतियागिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय क्रमाॅंक-01 के कुल 50 विद्याथर््िायों ने सहभागिता की ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री सरजीत सिंह एवं राज्य कार्यालय, भोपाल के अधिकारी, श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव, श्री नुरुल हसन, श्री विनोद कुमार प्रसाद उपस्थित थे । प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की घोषणा बाद में की जायेगी ।
महत्वपूर्ण खबर: देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक एवं पशुधन पाठशाला आयोजित