उपार्जित धान का तत्काल परिवहन और भण्डारण कराएं – कलेक्टर रीवा
17 जनवरी 2026, रीवा: उपार्जित धान का तत्काल परिवहन और भण्डारण कराएं – कलेक्टर रीवा – कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि उपार्जित धान का तत्काल परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में धान का उपार्जन लगभग पूरा हो गया है। कई समितियों में भी सभी पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन हो गया है। इन केन्द्रों में धान का सुरक्षित भण्डारण कराकर तत्काल स्वीकृति पत्रक जारी कराएं, जिससे किसानों को भुगतान हो सके। इन केन्द्रों में खरीदी की प्रक्रिया दो दिवस में पूरी करा दें।
कलेक्टर ने कहा कि त्योंथर तथा जवा क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में धान के परिवहन पर विशेष ध्यान दें। उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है। अब तक लक्ष्य से अधिक उपार्जन हो चुका है। अब कुछ ही खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के लिए पंजीकृत किसान आ रहे हैं। धान के परिवहन, भण्डारण और भुगतान पर विशेष ध्यान दें। समितियों को उपार्जन की राशि तत्काल जारी करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खाद की रैक प्राप्त हो गई है। ई टोकन के माध्यम से इसका वितरण कराएं। खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को ई टोकन व्यवस्था की पूरी जानकारी दें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश ताण्डेकर ने बताया कि उपार्जित धान में से 90 प्रतिशत से अधिक का परिवहन हो चुका है। जिन केन्द्रों में अधिक धान है वहाँ अतिरिक्त ट्रक लगाकर उठाव कराया जा रहा है। शेष बचे किसानों को संचालनालय स्तर से अनुमति मिलने पर स्लॉट बुक करने की सुविधा दी जाएगी।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री यूपी बागरी, महाप्रबंधक सहकारी बैंक श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा वर्मा, जिला प्रबंधक वेयरहाउस श्री कमल बागरी, उपायुक्त सहकारिता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


