राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें- संभागायुक्त श्री सिंह

23 जून 2025, भोपाल: किसानों के लिए खाद – बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें- संभागायुक्त श्री सिंह – संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संभाग के सभी जिलों में खरीफ की फसल के लिए किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के संबंधित अधिकारी विगत वर्ष की खपत के अनुसार खाद एवं बीज की आवश्यकता का आकलन करें। सभी सोसायटियों में परिवहन, भंडारण एवं सही तरीके से वितरण हो, इसका प्लान तैयार करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

संभागायुक्त श्री सिंह ने  गत दिनों  संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय- सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव, राजस्व उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि “धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना” अंतर्गत सभी जिलों में शिविर आयोजित कर हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।

श्री सिंह ने राजस्व विभाग में लंबित शिकायतों के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर आगामी एक महीने की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण और 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements