छत्तीसगढ़ : खाद बीज का अग्रिम उठाव करें सुनिश्चित-कलेक्टर
छत्तीसगढ़ : खाद बीज का अग्रिम उठाव करें सुनिश्चित-कलेक्टर
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में आगामी खरीफ फसल को दृष्टिगत रखते हुए खाद बीज का अग्रिम उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही जिले में रासायनिक उर्वरक 1249.50 टन एवं बीज 2370 क्विंटल भण्डारण सेवा सहकारी समितियों में हो चुका है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान मोटा 2250 रुपये प्रति क्विंटल, धान पतला 2500 रुपये प्रति क्विंटल, धान सुगंधित 2900 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर उपलब्ध है।
रासायनिक उर्वरक नीम कोटेड यूरिया 45 किलोग्राम 266.50 रूपये प्रति बोरी, डीएपी (18ः46) 50 किलोग्राम 1175 रूपये प्रति बोरी, एनपीके (12ः32ः16) 50 किलोग्राम 1150 रूपये प्रति बोरी, पोटाश 50 किलोग्राम 918.75 रूपये प्रति बोरी, एसएसपी पावडर 50 किलोग्राम 340 रूपये प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 50 किलोग्राम 370 रूपये प्रति बोरी, जिंकेटेड एसएसपी पावडर 50 किलोग्राम 355 रूपये प्रति बोरी की दर पर उपलब्ध है।
जिले में रसायनिक खाद एवं उर्वरक के संतुलित उपयोग हेतु कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है। किसानों से मिट्टी की गुणवत्ता के अनुरूप फसल लेने की अपील की गई है।