राज्य कृषि समाचार (State News)

नैनो डीएपी से टमाटर फसल की ऊर्जा बढ़ी

27 नवम्बर 2023, बड़वानी: नैनो डीएपी से टमाटर फसल की ऊर्जा बढ़ी – श्री अनिल पाटीदार , छापरी फाटा (अंजड़ ) जिला बड़वानी ने बताया कि मैंने कोरोमंडल इंटरनेशनल कम्पनी का नैनो डीएपी का 4 एकड़ में लगाई टमाटर की फसल और 3 एकड़ में लगाई खीरा की फसल में प्रयोग किया किया था। जिसके मुझे तीसरे दिन से अच्छे नतीजे मिलने लगे । नैनो डीएपी से टमाटर की फसल में ऊर्जा बढ़ गई। फूलों की संख्या बढ़ने के साथ उनका झड़ना भी रुक गया और पौधों में हरापन भी आ गया।

कम्पनी के अधिकारी ने मुझे खेत निरीक्षण के दौरान बताया कि फूलों का आकार बढ़ने और उन्हें झड़ने से रोकने में फॉस्फोरस कीअहम भूमिका रहती है, तब से विशेष ध्यान दे रहा हूँ । मैंने टमाटर फसल में दोनों तरफ से स्प्रे किया। अभी 16 नवंबर को स्प्रे किया।अगला स्प्रे 1 दिसंबर के बाद करूंगा। जिसका 15 दिन तक असर रहेगा। फूलों के टिके रहने से अच्छे फल आने की उम्मीद है। मेरी फसल देखकर पड़ोसी दो अन्य किसानों ने भी नैनो डीएपी का गिलकी की फसल में स्प्रे किया है। उन्हें भी विश्वास है कि नतीजे अच्छे ही मिलेंगे। सम्पर्क नंबर -6263921737

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement