राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन जिले में एडवांटा कंपनी की सभी संकर मक्का बीज किस्म प्रतिबंधित

26 सितम्बर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर) : खरगोन जिले में एडवांटा कंपनी की सभी संकर मक्का बीज किस्म प्रतिबंधित – खरगोन जिले के उप संचालक कृषि द्वारा बीज उत्पादक कंपनी मेसर्स एडवांटा इंटरप्राइजेस लि द्वारा उत्पादित समस्त प्रकार के मक्का बीज किस्मों को खरगोन जिले में तत्काल प्रभाव से क्रय , विक्रय भंडारण एवं परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

श्री एमएस सोलंकी ,उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं बीज अनुज्ञापन अधिकारी ,जिला खरगोन द्वारा गत दिनों जारी प्रतिबंध आदेश के अनुसार खरगोन जिले में लगभग 5  हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का फसल लगाई जाती है। जिसकी बुवाई के लिए कृषकों द्वारा विभिन्न बीज कंपनियों का संकर मक्का बीज बोया जाता है। खरीफ वर्ष 2024 में बीज उत्पादक कम्पनी मेसर्स एडवांटा इंटरप्राइजेस  लि के संकर मक्का बीज किस्म पीएसी -751  एवं 741 के विभिन्न लॉट के मक्का फसल के भुट्टों में दाने नहीं बनने और एक स्थान पर एक से अधिक भुट्टे निकलने संबंधी मिली किसानों की शिकायतों पर जिला स्तरीय जाँच दल गठित किया गया। जाँच दल द्वारा संबंधित कृषकों के खेतों में निरीक्षण किया गया  जिसमें पाया गया कि उक्त कंपनी की संकर मक्का बीज की किस्में अनुवांशिक रूप से खराब एवं निम्न गुणवत्ता की है। जिससे जिले के किसानों को लगभग 80 % से अधिक नुकसान होने की संभावना बताई गई है। जो कि बीज  नियंत्रण आदेश 1983, बीज अधिनियम  1966  की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन है। अतः बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बीज अधिनियम 1966 की धाराओं का उल्लंघन होने के फलस्वरूप  मेसर्स एडवांटा इंटरप्राइजेस  लि द्वारा उत्पादित समस्त प्रकार की मक्का बीज किस्मों को जिले में तत्काल प्रभाव से क्रय, विक्रय , भंडारण एवं परिवहन प्रतिबंधित किया जाता है।

80 % तक अफलन की स्थिति – उल्लेखनीय है कि यह मामला खरगोन जिले के बरुड़ और उमरखली क्षेत्र का सामने आया था, जहाँ सैकड़ों एकड़ रकबे में एडवांटा कम्पनी की  पीएसी -751 किस्म का मक्का बीज बोने के बाद पौधों की ऊंचाई पर्याप्त होने के बाद भी द्वारा भुट्टे छोटे रह गए थे। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के दल ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो खेतों में 80 % तक अफलन की स्थिति पाई गई। संबंधित कम्पनी क्षेत्र में अधिक वर्षा को इसका कारण बता रही है, जबकि किसानों द्वारा बोई गई अन्य किस्म की मक्का की फसल और भुट्टे दोनों अच्छे हैं।

किसानों का कथन – उमरखली के किसान श्री राजू औंकार करोंदे , श्री अखिलेश कोठारी,श्री मनोज कोठारी और  श्री जगदीश ओसवाल ने कृषक जगत को बताया कि  एडवांटा कम्पनी का मक्का किस्म पीएसी -751 को इस वर्ष भी लगाया था, लेकिन इस साल पौधों में भुट्टे कम लगे और छोटे भी रह गए हैं। 80 % से अधिक फसल प्रभावित हुई है। जबकि किसानों ने गत वर्ष तो इसी किस्म से 32  क्विंटल /एकड़ तक का उत्पादन लिया था। गत वर्ष अच्छे उत्पादन को देखकर ही किसानों ने इस साल बड़े रकबे में यही किस्म लगाई गई थी। लेकिन भुट्टे छोटे रहने से किसानों को काफी नुकसान  हुआ है। कृषि विभाग की जांच में भी हमारी शिकायत को सही पाया गया है , अतः हमारी नुकसानी की भरपाई संबंधित कम्पनी द्वारा की जानी चाहिए।

श्री एमएस सोलंकी ,उप संचालक ( कृषि ), खरगोन ने कृषक जगत को बताया कि किसानों की शिकायत पर गठित जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर मेसर्स एडवांटा इंटरप्राइजेस लि की समस्त संकर मक्का बीज किस्मों को खरगोन जिले में प्रतिबंधित किया गया है। संबंधित कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements