किसानों को वेस्ट कंपोजर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें- श्री चंद्रा
16 जून 2025, नीमच: किसानों को वेस्ट कंपोजर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें- श्री चंद्रा – जिले में नरवाई प्रबंधन एवं नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए किसानों को जागरूक कर, उन्हें नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कृषि विभाग के ग्रामीण अमले के माध्यम से किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए इफको का वेस्ट कंपोजर उपयोग करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। सभी सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उर्वरक के साथ नरवाई प्रबंधन के लिए इफको के वेस्ट कंपोजर की बोतल भी उपलब्ध कराई जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी से संबंधित सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने किसानों को हैप्पी सीडर उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के अधिकारी किसानों का जे फार्म एप्प पर पंजीयन करवाकर, उन्हें आवश्यकतानुसार कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में बताया गया, कि जिले में गत वर्ष एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के तहत 27 करोड़ का लक्ष्य हांसिल किया गया है। कलेक्टर ने इस वर्ष 300 से अधिक किसानों के एआईएफ मद में प्रकरण तैयार करवाकर, एआईएफ पोर्टल पर स्वीकृत कराकर, 94 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने एआईएफ फंड के समुचित उपयोग के लिए कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, मंडी एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को दो दिन में प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि टर्म लोन की समीक्षा में बताया गया,कि गत वर्ष लगभग 300 किसानों को 3.64 करोड़ के कृषि टर्म लोन प्रदान किए गए है। इस वर्ष एक हजार किसानों को 10 करोड़ का कृषि टर्म लोन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में आगामी दिनों में क्रियान्वित होने वालों सिंचाई परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को इस साल 10-10 हजार हेक्टेयर में ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई की सुविधा किसानों को प्रदान करने के लिए लक्ष्य प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले में खरीफ 2025 में उर्वरक एवं बीज की मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच जिले वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और बीज भी पर्याप्त मात्रा में है। कलेक्टर ने किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उर्वरक, गोदामों का समय-समय पर निरीक्षण कर स्टाक का सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: