राज्य कृषि समाचार (State News)

जल संचय में किसानों को प्रेरित करें, इसमें नियमित रूप से कार्य किये जाएं

23 दिसंबर 2025, उज्जैन: जल संचय में किसानों को प्रेरित करें, इसमें नियमित रूप से कार्य किये जाएं – कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की। कलेक्‍टर श्री सिंह ने जनभागीदारी से जल संचय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जल संचय के लिए किसानों को भी प्रेरित किया जाए इस पर नियमित रूप से कार्य करें।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गुड गवर्नेंस (सुशासन) पोर्टल पर विभागवार कार्यों की  प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र शासन अंतर्गत संचालित गुड गवर्नेंस पोर्टल पर जिले के समस्त विभागों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रगति नियमित रूप से अपलोड की जाए। साथ ही विभागवार कैंप आयोजित कर आवेदनों का संग्रहण किया जाए, उनका समय-सीमा में निराकरण किया जाए तथा निराकरण की जानकारी भी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए।

इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिले में यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, जिससे किसानों को असुविधा न हो।

Advertisement
Advertisement

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जि‍न विभागों द्वारा शिकायतें नियमित रूप से  अटेंड नहीं की गईं उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जो विभाग टॉप टेन में नहीं हैं उन्‍हें रैंक में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन विभागों में 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतें हैं तथा उनका संतुष्टि के साथ निराकरण नहीं किया गया है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्‍त शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कुमट, नगर निगम आयुक्‍त श्री अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा, समस्त एसडीएम  एवं समस्‍त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement