राज्य कृषि समाचार (State News)

ज़ोरदार बारिश से देपालपुर क्षेत्र के जलाशय हुए लबालब

06 सितम्बर 2025, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): ज़ोरदार बारिश से देपालपुर क्षेत्र के जलाशय हुए लबालब – क्षेत्र में इन दिनों ज़ोरदार बारिश हो रही है , जिससे मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब देपालपुर तहसील के बनेड़िया का है ,जो 4 सितम्बर से फुल होकर ओवर फ्लो होने लगा है। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं  , चम्बल नदी, देवपाल नदी, गंभीर नदी, उफान पर है । यशवन्त सागर के भी गेट खोले गए हैं। सुमठा के स्टॉप डेम के भी गेट खोल दिए गए।  बिरगोदा,  चांदेर एवं  आसपास के गांवों के तालाब भी ओवरफ्लो हो गए। हैं ।

बता दें कि  अगस्त अंत तक भी बनेड़िया तालाब का न भरना किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया था , क्योंकि 31 अगस्त को बनेड़िया तालाब में सिर्फ 5.6 इंच का जल स्तर था। लेकिन 4 सितम्बर से बनेड़िया  तालाब फुल होकर ओवर फ्लो होने लगा है। देपालपुर में 30 अगस्त तक  26.8 इंच बारिश हुई थी। वहीं 4 सितंबर को  देपालपुर में इंदौर जिले की सबसे अधिक 7.3 इंच  वर्षा दर्ज़ की गई। इस वर्ष 4 सितंबर तक देपालपुर  में 33.1 इंच  बारिश हो चुकी है।  जबकि इंदौर जिले की औसत बारिश 26.5 इंच हुई है । बारिश का दौर  अभी भी जारी है। जलाशय लबालब होने की खुशी के साथ अतिवृष्टि और जलभराव से किसानों की फसल को नुकसान होने की आशंका है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements