डा. असाटी साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर से सम्मानित
राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म) हैदराबाद में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ”ग्लोबल रिसर्च इनीशियेटिव फाॅर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एण्ड एलाईड साईन्सेस” में गत 20-22 अक्टूबर को इंदिरा गांधी कृृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, छुईखदान, राजनांदगांव में कार्यरत वैज्ञानिक डाॅ. बी. एस. असाटी को सब्जी के क्षेत्र में मुनगा अनुसंधान एवं प्रसार पर ”साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित” किया गया। ज्ञात हो कि छत्तीगढ़ ही देश का एक मात्र राज्य है, जहां इंदिरा गांधी कृृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय, राज नांदगांव में मुनगा के 240 से अधिक जर्मप्लाज्म संग्रहित है। राजनांदगांव जिले को छत्तीगढ़ राज्य में मुनगा जिले के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां प्रत्येक घर बाड़ी में मुनगा का पौधा प्रायः लगा रहता है।