राज्य कृषि समाचार (State News)

संभाग आयुक्त पहुंचे प्राकृतिक खेती देखने

08 जनवरी 2025, भोपाल: संभाग आयुक्त पहुंचे प्राकृतिक खेती देखने – राजधानी से 5 किलोमीटर बाईपास के नजदीक ग्राम चांदपुर के कृषक श्री अशोक मीणा अपनी 25 एकड़ कृषि भूमि में से कुछ क्षेत्र में पूर्णता जैविक एवं प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं। प्राकृतिक खेती के लिए बीजामृत,घनजीवामृत, जीवामृत, जैविक खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप आदि विधियों का उपयोग करते हैं। इनके खेत का गत दिवस संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने भ्रमण किया। श्री मीणा के खेत पर प्राकृतिक तरीके से उत्पादित गेहूं,चना फसल, बागवानी सब्जियों की गुणवत्ता देखते ही बन रही थी। बिना केमिकल उपयोग की गई इन फसलों को स्वस्थ हरी भरी लहलहाते प्राकृतिक तरीके से संभव हो पाया है। कम लागत की प्राकृतिक तरीके से उत्पादित फसल सब्जियों की गुणवत्ता अच्छी होने से इनका आसानी से विक्रय हो जाता हैं। भ्रमण के अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि श्री बी. एल. बिलैया, उप संचालक कृषि श्रीमती सुमन प्रसाद, सहायक संचालक कृषि श्री शशिकांत द्विवेदी, श्री अमित सिंह, श्रीमती सरिता कंगाली,कृषि अधिकारी श्री एस. के. शर्मा,श्रीमती गीता छावनिया, श्रीमती अंजुली बोरिया, श्रीमती स्वाति पवार, श्री आर. एन. बेले सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements