जिला डायग्नोस्टिक दल ने किया ग्रामों का भ्रमण
23 अगस्त 2025, उज्जैन: जिला डायग्नोस्टिक दल ने किया ग्रामों का भ्रमण – उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण ने जानकारी दी कि कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला डायग्नोस्टिक दल के द्वारा गुरुवार को विकासखंड खाचरौद के ग्राम उमरना, उमरनी, कंचन खेड़ी, भैंसोला, बुरानाबाद आदि ग्रामों में भ्रमण किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के कुछ कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि सोयाबीन की फसल में कहीं-कहीं पर पीला मोजेक बीमारी लग रही है। जानकारी प्राप्त होते ही कृषि विभाग की टीम एवं डायग्नोस्टिक दल, कृषि वैज्ञानिक के साथ ग्रामों उमरना, उमरनी, कंचनखेडी, भैंसोला, बुरानाबाद आदि में जाकर निरीक्षण किया। जिसमें सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक बीमारी के लक्षण कहीं भी नहीं दिखाई दिए। लेकिन सीमित क्षेत्र में सोयाबीन फसल में एन्थ्रेक्नोज एवं लीफ स्पॉट के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। एन्थ्रेक्नोज की वजह से फसल में पीलापन दिखाई दे रहा है, जिसको किसान पीला मोजेक बीमारी समझ रहे है।यह नियंत्रण योग्य है, जिसके लिए वैज्ञानिक दल द्वारा निम्न दवाइयां के छिड़काव की सलाह दी गई है।1) संक्रमित पौधे को उखाड़कर गड्ढे में दबा देना चाहिए।2) 1 फ्लूक्सापाइरोक्साइड 167 ग्रा/ली+ पाईरोक्लस्ट्रोविन 333 ग्रा/ली SC 300 मि. ली/हेक.500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: