हुरुन लिस्ट 2025 में मध्यप्रदेश से शीर्ष पर शक्ति पंप्स के दिनेश पाटीदार का परिवार
19 अगस्त 2025, इंदौर: हुरुन लिस्ट 2025 में मध्यप्रदेश से शीर्ष पर शक्ति पंप्स के दिनेश पाटीदार का परिवार – हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस लिस्ट 2025 में दिनेश पाटीदार परिवार का नाम ₹11,400 करोड़ की नेटवर्थ के साथ मध्य प्रदेश के सबसे अमीर और देश में 130 वें स्थान पर शामिल हुआ है। इस बात ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री दिनेश पाटीदार , ने अपने विज़न और नेतृत्व से कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के साथ प्रदेश और देश का नाम भी रोशन किया है। श्री दिनेश पाटीदार का जीवन एक प्रेरणादायक यात्रा है। वर्ष 1986 में अपने पिता से शक्ति पंप्स की जिम्मेदारी संभाली, तब भारतीय बाजार में स्टेनलेस स्टील पंप की कल्पना भी मुश्किल थी, लेकिन पाटीदार ने जोखिम उठाते हुए इसे सफलतापूर्वक पेश किया। इसी साहसिक निर्णय ने कंपनी को भारत की पहली बीईई 5-स्टार रेटेड पंप निर्माता बना दिया। आज शक्ति पंप्स दुनिया की कुछ चुनिंदा कंपनियों में है जो 100 प्रतिशत स्टेनलेस स्टील पंप और ऊर्जा दक्ष मोटर्स का निर्माण करती हैं।
इसके बाद जब सोलर की बारी आई, तब भी उन्होंने अपनी रिसर्च टीम के साथ बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सोलर पम्पस और मोटर्स का निर्माण किया। श्री पाटीदार केवल एक सफल उद्योगपति नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाले लीडर भी हैं। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किफायती और टिकाऊ सौर पंप उपलब्ध कराए, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया और औद्योगिक विकास को स्थानीय स्तर तक पहुँचाया। वे नए उत्पादों की डिजाइनिंग और जटिल इंजीनियरिंग चुनौतियों का समाधान करने में गहरी रुचि रखते हैं। साथ ही योग और पारिवारिक जीवन को संतुलित रखते हुए एक खुले और पारदर्शी नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं।
श्री दिनेश पाटीदार की कहानी यह साबित करती है कि दूरदर्शिता, साहस और नवाचार के बल पर छोटे शहरों से भी ग्लोबल लीडर्स निकल सकते हैं। इंदौर/ पीथमपुर से शुरू हुई यह यात्रा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच चुकी है। हुरुन लिस्ट 2025 में उनकी मौजूदगी न केवल व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और भारत के औद्योगिक भविष्य के लिए एक प्रेरणा है। हुरून लिस्ट भारत में 2012 से प्रकाशित हो रही है और इसे उद्योग जगत में सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। 2025 की लिस्ट में भारत के 300 सबसे बड़े पारिवारिक व्यवसायों को शामिल किया गया है और मध्य प्रदेश में सबसे ऊपर पाटीदार परिवार का नाम दर्ज होना प्रदेश के लिए विशेष गौरव का विषय है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: