सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

क्या आपके खाते में नहीं आई पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त, तो चिंता की बात नहीं

25 नवंबर 2025, भोपाल: क्या आपके खाते में नहीं आई पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त, तो चिंता की बात नहीं – पीएम सम्मान निधि की 21  वीं किस्त बीते दिनों किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है लेकिन कई किसान ऐसे भी है जिन्हें ये राशि नहीं मिली है लेकिन ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है  क्योंकि कुछ प्रक्रियाएं पूरी कर किस्त प्राप्त की जा सकती है.

बता  दें कि   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. इस योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई, जिसके तहत देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में करीब 18 हजार करोड़ रुपये सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए गए. तमिलनाडु के कोयंबटूर से यह किस्त हस्तांतरित की गई, और लाखों किसानों ने तुरंत इसका लाभ भी प्राप्त किया. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में अभी तक यह किस्त नहीं पहुंची है. कई बार छोटी सी गलती भी  किस्त रोक देती है. किसान भाइयों को इन संभावित कारणों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि समय रहते इन्हें सुधारकर भविष्य में भुगतान सुचारू रूप से मिलता रहे.
क्या हो सकते है कारण

Advertisement
Advertisement

यदि आपका आधार-आधारित eKYC पेंडिंग है, तो किस्त अपने आप रुक जाएगी. यह सबसे आम कारणों में से एक है. राज्य सरकार के रिकॉर्ड से आपकी जमीन की जानकारी मैच न होने पर किस्त रोक दी जाती है. कई बार जमीन का सर्वे, डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट या राजस्व विवरण लंबित होने पर यह समस्या आ जाती है. फॉर्म भरते समय यदि आधार नंबर गलत लिखा गया हो, बैंक खाता गलत दर्ज किया गया हो या IFSC कोड में गलती हो, तो DBT फेल हो जाता है और किस्त वापस लौट जाती है. DBT ट्रांसफर तभी सफल होता है जब आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो. यदि यह लिंकिंग नहीं हुई है, तो कितनी भी किस्त जारी हो, पैसा आपके खाते में नहीं पहुंचेगा. कभी-कभी किसान रजिस्टर तो हो जाते हैं, लेकिन किसी कारणवश उनकी एंट्री Beneficiary List में अपडेट नहीं होती. ऐसी स्थिति में किस्त जारी नहीं होती.

कैसे चेक करें 21वीं किस्त का स्टेटस?

स्टेप–1: PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

Advertisement8
Advertisement

स्टेप–2: होमपेज पर मौजूद ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.

Advertisement8
Advertisement

स्टेप–3: ‘Beneficiary Status’ विकल्प चुनें.

स्टेप–4: अपना आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.

इसके बाद आपकी पूरी भुगतान जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. किस्त आई है या नहीं, पेमेंट फेल हुआ या किस स्टेज पर है—सभी विवरण यहां मिल जाते हैं.

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement