राज्य कृषि समाचार (State News)

खेत तालाब से धनराज करेंगे मछली पालन

11 जुलाई 2025, रीवा: खेत तालाब से धनराज करेंगे मछली पालन – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रीवा जिले में बड़ी संख्या में जल संरचनाओं का निर्माण किया गया। जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत धौचट में किसान श्री धनराज सिंह ने खेत तालाब का निर्माण कराया। इसकी क्षमता एक हजार घन मीटर है। जून और जुलाई माह में हुई अच्छी वर्षा से तालाब पूरी तरह से भर गया है।

खेत तालाब के निर्माण के साथ ही किसान श्री धनराज सिंह ने मछलीपालन की योजना बना ली थी। उन्होंने मछलीपालन विभाग से संपर्क करके खेत तालाब में मछली के बीज डालने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि खेत तालाब में 6 से 8 माह में तैयार हो जाने वाली मछली के बीज डाले जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान में खेत तालाब के निर्माण से मछली पालन के रूप में मुझे अतिरिक्त आय का अवसर मिला है। तालाब में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। तालाब के किनारे पपीते और गेंदे के फूल रोपे गए हैं। इनसे भी अतिरिक्त आय प्राप्त हो जाएगी। खेत तालाब मेरे लिए आर्थिक विकास का अवसर बन गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements