राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु केन्द्रों का किया निर्धारण

18 जुलाई 2025, भिंड: ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु केन्द्रों का किया निर्धारण – विपणन वर्ष 2025-26  में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु दिनांक 07 जुलाई 2025 से 08 अगस्त 2025 तक उपार्जन किया जावेगा। कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने उपरोक्त निर्देशों के अनुक्रम में जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर किसानों  से  मूंग उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये हैं।

 विकासखण्ड अटेर के लिए उपार्जन संस्था सेवा सहकारी संस्था दीनपुरा, उपार्जन स्थल एस.डब्लू.सी. वेयर हाउस जवासा भिण्ड, विकासखण्ड भिण्ड के लिए उपार्जन संस्था सेवा सहकारी संस्था चरथर, उपार्जन स्थल सी.डब्लू.सी. वेयर हाउस भिण्ड एवं विकासखण्ड मेहगांव के लिए उपार्जन संस्था सेवा सहकारी संस्था मेहगांव, उपार्जन स्थल मिश्रा वेयर हाउस मेहगांव निर्धारित किये गए हैं।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि तहसील गोरमी में मूंग उपार्जन हेतु 414 किसानों द्वारा 860 हैक्टर रकबा का पंजीयन कराया गया है, मेहगांव वेयर हाउस से गोरमी की दूरी 20 किमी. होने के कारण विकासखण्ड मेहगांव के तहसील गोरमी में मूंग उपार्जन हेतु श्री बालाजी वेयर हाउस, गोरमी को उपार्जन संस्था सेवा सहकारी समिति मेहगांव का उपकेन्द्र निर्धारित किया जाता है। उपरोक्तानुसार ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु केन्द्रों का निर्धारण किया जाकर मूंग उपार्जन कार्य सम्पादित करेंगे। किसानों से उपार्जन का कार्य सप्ताह के 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 08:00 से सायं काल 08:00 बजे तक किया जावेगा। किसान को तोल पर्ची शाम 06:00 बजे तक जारी की जाएगी शनिवार एवं रविवार को उपार्जन केन्द्र पर शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण लेख का मिलान किया जावेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements