उप संचालक ने बदली आंगनबाड़ी की तस्वीर
1 जुलाई 2022, सिवनी । उप संचालक ने बदली आंगनबाड़ी की तस्वीर – जब से ग्राम बाडीवाड़ा ग्राम पंचायत बोरदई परियोजना सिवनी ग्रामीण-1 के आंगनबाड़ी भवन एवं नर्सरी केंद्र का कायाकल्प हुआ है तब से यहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है। यह भवन बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहा है एडोप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि या सामान्य जन एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर उसका कायाकल्प करा सकता है। इसके अंतर्गत उक्त आंगनबाड़ी को जिले के उप संचालक कृषि श्री मॉरिस नाथ ने गोद लिया है। इनके प्रयासों से आंगनबाड़ी भवन की रंगाई पुताई, पेंटिंग एवं बच्चों की पोषण सामग्री, एजुकेशन किट आदि उपलब्ध कराए। सभी व्यवस्थाओं से पूर्ण आंगनबाड़ी में बच्चे अति उत्साह से पहुंचकर केंद्र की गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं।
महत्वपूर्ण खबर: किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु वीडियो प्रतियोगिता आयोजित