राज्य कृषि समाचार (State News)

उप संचालक कृषि ने किया औचक निरीक्षण

08 अगस्त 2025, मंडला: उप संचालक कृषि ने किया औचक निरीक्षण – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण किया जा रहा है जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। खाद के भंडारण हेतु जिला प्रशासन कृषि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारी समितियां सतत प्रयासरत है। अधिकारियों द्वारा लगातार मार्कफेड गोदामों, सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

उप संचालक कृषि श्री अश्वनी झारिया ने गत दिनों अंजनिया सोसायटी का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि अंजनिया सोसायटी में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं थी। तात्कालिक व्यवस्था करते हुए संदीप खाद भंडार से पीओएस मशीन अंजनिया सोसायटी में जाकर टेंपरेरी काउंटर बनाया गया, किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि ने घुघरी सोसायटी का औचक निरीक्षण करते हुए निजी एवं सोसायटी को निर्देशित किया कि यूरिया खाद का वितरण पीओएस मशीन के द्वारा ही करें।

Advertisement
Advertisement

घुघरी के निजी विक्रेता नंदकिशोर अग्रवाल से 100 बैग यूरिया मोहगांव समिति को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा प्रत्येक किसानों को बिल प्रदाय करने के निर्देश दिए। अनुदानित यूरिया 266.50 रुपये से अधिक मूल्य पर विक्रय न किया जाए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 बैग प्रति हेक्टेयर किसान को देने हेतु निर्देशित किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement