राज्य कृषि समाचार (State News)

उप संचालक कृषि बड़वानी की किसानों को सलाह

15 मई 2024, बड़वानी: उप संचालक कृषि बड़वानी की किसानों को सलाह – उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग  बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अधिकांश किसान 15 मई से कपास फसल की बुआई प्रारंभ कर देते है। वर्तमान में जिले में तापमान 38 से 42 डिग्री है एवं गर्म हवाएं चल रही है । ऐसी स्थिति में कपास बीज का अंकुरण एवं पौधों की बढ़वार पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है । किसान ,कपास की बुआई 25 से 30 मई या तापमान कम होने पर ही बुआई कर सकते  हैं । कपास की बुआई जल्दी करने पर पिंक बॉलवर्म की संभावना अधिक रहती है ।

बड़वानी जिले में कपास बीज गत वर्ष 2,40,000 पैकेट के लगभग वितरण हुआ था । इस वर्ष बीज कंपनियों द्वारा कपास बीज लगभग 3,00,000 पैकेट का लक्ष्य रखा गया है । जिले में कपास बीज निजी विक्रेताओें के पास आना प्रारंभ हो गया है । किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्ति एवं निर्धारित  कीमत  पर ही जिले के पंजीकृत निजी विक्रेताओं से पक्के बिल पर बीज खरीदने की अपील की जा रही है ।

Advertisement
Advertisement

शासन द्वारा बीजी-1 कपास बीज 635 रूपए प्रति पैकेट (475 ग्राम) एवं बीजी-2 कपास बीज 864 रूपए प्रति पैकेट (475 ग्राम) कीमत निर्धारित की गई है । कीमत से अधिक दर पर जिले में कोई निजी बीज विक्रेता विक्रय करता है, तो विभाग के संबधित विकासखण्ड कृषि अधिकारी या जिला कार्यालय के नोडल अधिकारी श्री जयपाल पटेल, सहायक संचालक कृषि के मोबाईल नंबर 8319650859 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है । जिले में कोई भी बीज विक्रेता निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर कपास बीज विक्रय करता पाया जाता है, तो बीज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिले में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सतत भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement