राज्य कृषि समाचार (State News)

ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में पानी छोड़ने की मांग

02 सितम्बर 2022, इंदौर: ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में पानी छोड़ने की मांग – मनावर तहसील क्षेत्र में इस वर्ष मानसूनी बारिश कम हुई है, इस कारण तालाबों व खेत के कुँओं में पानी नहीं भर पाने से कुँए व तालाब खाली है।अब मानसून की विदाई का समय भी हो गया है। इससे चिंतित भारतीय किसान संघ की मनावर इकाई ने ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में पानी छोड़ने की मांग का ज्ञापन आज एसडीएम श्री भूपेंद्र सिंह रावत को सौंपा।

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि कम वर्षा के कारण मनावर क्षेत्र के कुंए और तालाब खाली रह गए हैं।इसलिए ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में अति शीघ्र पानी छोड़ा जावे और मनावर क्षेत्र के सभी तालाब जो नहर क्षेत्र में आते हैं उनकी भरा जावे। ज्ञापन सौंपते समय भाकिसं मनावर के तहसील अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल ,तहसील मंत्री श्री ओमप्रकाश शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी श्री कमल चौयल,,श्री भगवान बर्फा ,श्री मंसाराम पाटीदार और श्री पवन प्रजापत सहित कई किसान मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: लहसुन, प्याज के किसानों की मांग लेकर कृषि मंत्री पटेल दिल्ली में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement