डिफॉल्टर एवं अऋणी किसान 30 अगस्त तक बीमा कराएं
26 अगस्त 2025, बुरहानपुर: डिफॉल्टर एवं अऋणी किसान 30 अगस्त तक बीमा कराएं – उपसंचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बुरहानपुर जिले में सोयाबीन, कपास, मक्का व अरहर फसल अधिसूचित की गई है, डिफॉल्टर एवं अऋणी किसान अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसल का बीमा बैंक के माध्यम से करवा सकते हैं ।
प्रति एकड़ फसल की प्रीमियम दर सोयाबीन के लिए 355₹, मक्का के लिए 385₹, कपास के लिए 1105 ₹ तथा तुवर के लिए 295₹ निर्धारित है , जिसे जमा करवा सकते हैं। किसानों का जिस बैंक में खाता है वहां स्वयं के द्वारा स्वघोषित बुवाई प्रमाण पत्र, दस्तावेज जमा करते हुए बीमा कराना होगा। अंतिम तिथि 30 अगस्त है।
गत वर्ष खरीफ 2024 में जिले के 3561 किसानों को फसल बीमा दावा राशि के रूप में लगभग एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए प्राप्त हुए है। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाव के लिए फसल बीमा अवश्य कराएं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: