उर्वरक और कीटनाशक की जीएसटी दरें शून्य घोषित करें- एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन
07 अक्टूबर 2025, इंदौर: उर्वरक और कीटनाशक की जीएसटी दरें शून्य घोषित करें- एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन – एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन , नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री ने गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उर्वरक और कीटनाशक की जीएसटी दरों को शून्य घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन का मानना है कि इस कटौती से किसानों को सीधा और व्यापक लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार द्वारा गत 22 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती करने का जो ऐतिहासिक एवं किसान हितैषी निर्णय लिया गया था, उसकी सराहना करते हुए एसोसिएशन ने लिखा कि ट्रैक्टर,ट्रेलर , टायर्स और अन्य कृषि उपकरणों की जीएसटी दरों में कटौती की गई। लेकिन इन वस्तुओं की खरीद का सीधा लाभ देश के केवल 5 % किसानों तक ही सीमित है , जो उच्च मशीनों का उपयोग करते हैं। लेकिन देश का बहुसंख्यक( करीब 60 करोड़ किसान ), जिनके पास छोटी जोत है , उन्हें सीधा लाभ पहुंचाने के लिए उर्वरक की वर्तमान जीएसटी दर 5 % और कीटनाशक की 18 % दर को शून्य करना अपेक्षित है। इस कदम से कृषि लागत में सीधी और महत्वपूर्ण कमी आएगी , जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। इसका सीधा लाभ विशेष वर्ग या बड़े किसान तक सीमित न रहकर 60 करोड़ किसानों को मिलेगा।
एसोसिएशन ने सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि , छोटे किसानों को मुफ्त बीज ,दवा ,उर्वरक वितरण और एक दशक से एमएसपी में की गई ऐतिहासिक वृद्धि का स्वागत करते हुए कहा कि उर्वरकों एवं कीटनाशकों पर जीएसटी दरों को शून्य करना सबसे प्रभावी और पूरक सिद्ध होगा , जो किसानों को सशक्त बनाने में एक निर्णायक कदम होगा। एसोसिएशन द्वारा बहुसंख्यक किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का अनुरोध किया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture