राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा प्रचार रथ को रवाना किया

इंदौर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत उद्यानिकी फसलों हेतु मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी इंदौर जिले के किसानों को देने हेतु गत दिनों प्रचार रथ को उप संचालक उद्यानिकी इंदौर श्री त्रिलोक चंद वास्कले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना में 31 दिसंबर 2019 तक बीमा किया जा सकता है। इस अवसर पर एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के श्री ललित गर्ग भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसुन, धनिया, प्याज, आलू, आम और अनार को शामिल किया गया है। इसमें अतिवृष्टि, या वर्षा, बेमौसम वर्षा, ओलावृष्टि, कम या अधिक तापमान, सापेक्षिक आर्द्रता एवं  वायु की तीव्रता से फसल को होने वाली हानि को सम्मिलित किया गया है। किसान निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर फसल बीमा का लाभ लेवें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement