राज्य कृषि समाचार (State News)

पैक्स बोरखड़ में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम आयोजित

26 दिसंबर 2024, अलीराजपुर: पैक्स बोरखड़ में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम आयोजित – सहकारिता विभाग के माध्यम से पैक्स बोरखड़ में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि श्री रिंकेश तंवर, श्री मानसिंह  तोमर, श्री जी एल सोलंकी सहायक आयुक्त सहकारिता, श्री राजेश राठौड़ नोडल अलीराजपुर, श्री खुमला जमरा प्रबंधक मार्केटिंग  तथा श्री देवेन्द्र पाठक बी पैक्स बोरखड आदि  उपस्थित रहे। सर्व प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी  की फोटो पर माल्यार्पण कर सुशासन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली से प्रसारित सहकार से समृद्धि कार्यक्रम भारत सरकार के गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह  के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया ।

सहायक आयुक्त सहकारिता बताया गया कि  10000 नवीन बी पैक्स सहकारी समितियों का पंजीयन कर प्रमाण पत्र कार्यक्रम में जारी हुए हैं। इसी कार्यक्रम के तहत जिला अलीराजपुर  में  नवीन मछली समिति 04 तथा डेयरी महिला समिति 01 व अन्य 06 समितियों का नवीन पंजीकरण किया गया है। उक्त समितियां सहकारिता से समृद्धि योजना अंतर्गत सदस्यों को आर्थिक लाभ पहुंचाकर उनके परिवार के सपनों को साकार करेंगे। वर्तमान में  जिला सहकारी बैंक से संबद्ध 26 समितियों के माध्यम से 68800 किसानों को अल्पावधि फसल ऋण केसीसी जारी, किए जा चुके  हैं।  1050 पशुपालन केसीसी, 450 मत्स्य पालन केसीसी जारी कर सदस्यों को ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं। वर्तमान  में  म.प्र.शासन की जन कल्याण पर्व के शिविरों के माध्यम से शत प्रतिशत किसानों को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है।

सहकार से समृद्धि के इस कार्यक्रम में  विकास खंड अलीराजपुर मे बी पेक्स बोरखड (जिला सहकारी बैंक शाखा अलीराजपुर) में दो किसानों श्री मुकाम सिंह देवसिंह  ग्राम हरसवाट तथा श्री भूरसिंह वेस्ता ग्राम भंवरी को नवीन सदस्य बनाकर साख सीमा स्वीकृत कर सहकारिता सहायक आयुक्त अलीराजपुर व नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर के माध्यम से रासायनिक खाद परमिट जारी  किए गए  । नई दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements