कलेक्टर ने डीएमओ मार्कफेड को दिया नोटिस
29 अगस्त 2025, रायसेन: कलेक्टर ने डीएमओ मार्कफेड को दिया नोटिस – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाइन, विभागीय योजनाओं तथा कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिले में खाद वितरण केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिले में खाद की रैक प्राप्त होने के उपरांत भी व्यवस्थित वितरण नहीं कराए जाने से उत्पन्न हो रहीं अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तथा मूंग उपार्जन के उपरांत किसानों को राशि भुगतान की कार्यवाही धीमी होने पर डीएमओ मार्कफेड श्री कल्याण सिंह ठाकुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में सभी खाद वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता बनी रहे तथा किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सहायक कलेक्टर श्री कुलदीप पटेल, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार उपाध्याय सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: