मध्य प्रदेश की 20 मंडियों में लगेगे क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट्स
किसानों को मिलेगी निशुल्क सुविधा
04 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्य प्रदेश की 20 मंडियों में लगेगे क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट्स – किसानों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मंडी बोर्ड) वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 मंडियों में क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट्स की स्थापना करने जा रहा है। इन प्लांटो की स्थापना होने से किसान भाईयों द्वारा मंडी प्रांगण में लाई गई कृषि उपज गेंहू‚ सोयाबीन‚ धान‚ चना‚ मक्का‚ मूंग आदि निशुल्क क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग करवा सकेंगे। ग्रेडिंग कार्य कराने से किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य मंडी प्रांगण में प्राप्त होगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंडियों को सर्वसुविधायुक्त एवं हाईटेक बनाने के निर्देशानुसार तथा मंडी बोर्ड के अध्यक्ष कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन तथा भारत सरकार की मंशा अनुरूप किसानो की आय दो गुना करने के उद्देश्य से उठाया गया यह एक प्रयास है।
मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रदेश की 20 मंडियों में 05 TPH (टन प्रति घंटा) तथा 10 TPH (टन प्रति घंटा) की क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग यूनिट्स इसी वित्तीय वर्ष में स्थापित की जा रही है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिये गये हैं।
इन मंडियों में लगेगे प्लांट्स
प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रदेश की उज्जैन‚ देवास‚ जबलपुर‚ गुना‚ बदनावर‚ पिपरिया‚ नीमच‚ सतना‚ सिवनी‚ खंडवा‚ बुरहानपुर‚ अशोकनगर‚गंजबासौदा‚ इटारसी‚ हरदा‚ जावरा‚ आष्टा‚ बैरसिया‚ सीहोर एवं आगर मंडी के प्रांगणों में क्लीनिंग‚ ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट्स स्थापित किये जा रहे है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


