सुपर सीडर कृषि यंत्र से चना की बुवाई की
28 दिसंबर 2025, टीकमगढ़: सुपर सीडर कृषि यंत्र से चना की बुवाई की – ग्राम उत्तमपुरा विकासखंड टीकमगढ़ निवासी कृषक श्री रामदीन पाल द्वारा कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग की मदद से नवाचार करते हुए सुपर सीडर कृषि यंत्र से रबी फसल चना की बुवाई की गई। सुपर सीडर से चना की बुवाई में उन्हें 15 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की बचत हुई तथा बिना खेत की तैयारी के सीधे बुवाई से उन्हें 2 जुताई का खर्च लगभग 2000 रूपये प्रति एकड़ की बचत हुई।
कृषक श्री रामदीन पाल ने बताया गया कि चना का अंकुरण बहुत अच्छा हुआ है, जिससे वे काफी संतुष्ट है। सुपर सीडर से चना की बुवाई में उन्हें 15 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की बचत हुई तथा बिना खेत की तैयारी के सीधे बुवाई से उन्हें 2 जुताई का खर्च लगभग 2000 रूपये प्रति एकड़ की बचत हुई। इस प्रकार उन्हें सुपर सीडर यंत्र से बुवाई से समय, श्रम एवं लागत में बचत हुई तथा फसल की अच्छी स्थिति देखकर प्रति एकड़ उपज भी अच्छी होगी।
कृषक श्री रामदीन पाल द्वारा कुल 5 एकड़ रकबे में सुपर सीडर से चना की बुवाई की गई है। कृषक द्वारा किया गया नवाचार आसपास के कृषकों के लिए प्रेरणा बन गई है। सुपर सीडर कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध है जिसमें कृषकों को 120000 रूपये अनुदान है। इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल उचकंहमण्हवअण्पद पर इस यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


