छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ब्लूबेरी एवं जी-9 केले की खेती का किया निरीक्षण
13 सितम्बर 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ब्लूबेरी एवं जी-9 केले की खेती का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने गत दिनों विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम भुताई पहुंचकर प्रगतिशील किसान श्री कैलाश पवार द्वारा की जा रही ब्लूबेरी एवं जी-9 किस्म के केले की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं अन्य कृषक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने किसान की मेहनत और नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास छिंदवाड़ा जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे। ब्लूबेरी की खेती जिले में एक नया प्रयोग है, जो बागवानी क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीक और उन्नत किस्मों को अपनाकर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मॉडल को अन्य किसानों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

